सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की। बैठक में मुजफ्फरनगर व शामली जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और एलईडी के माध्यम से मंडल में चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा से पूर्व मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण, पर्यटन व नगर विकास विभाग के कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों में जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकताओं को वरीयता दी जाए और शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित किया जाए। 0-मनरेगा श्रमिकों को समय से मिले भुगतान: मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना की समीक्षा कर...