आगरा, दिसम्बर 26 -- आगरा में हुए ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा मास्टर्स हॉकी द्वारा कराए गए टूर्नामेंट में 12 टीमों ने खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी। आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से हमें प्राप्त पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को निरंतर मजबूती मिल रही है तथा युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का नया मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री की शुभकामनाओं पर राजीव सोई सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन, सहयोग एवं शुभेच्छाएं हम...