लखनऊ, नवम्बर 20 -- - जंबूरी में 'एकता में विविधता' की भावना के साथ लखनऊ की अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा मजबूती - 32 हजार स्काउट्स और गाइड जुटेंगे लखनऊ में ओडीओपी, नवाचार और संस्कृति का होगा संगम - 61 साल बाद यूपी में होने जा रहा 19वां नेशनल जंबूरी, सीएम योगी ने की मेगा तैयारियों की समीक्षा लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 19वें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जंबूरी की तैयारियों की समीक्षा की। यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश 61 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित डायमंड जुबिली संस्करण की मेजबानी कर रहा है। 300 एकड़ में फैले जंबूरी परिसर को 32,000 प्रतिभागियों और 3,000 स्टाफ सदस्यों के लिए तैयार किया जा रहा है। नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्...