नई दिल्ली, मार्च 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रोहिणी स्थित आशा किरण होम में रहने वाले बच्चों के साथ होली मनाई। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ रंगों का त्योहार मनाया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। आशा किरण होम के बच्चो ने मुख्यमंत्री को भजन एवं देशभक्ति गाने सुनाकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। यह पर्व हमें प्रेम, समानता और भाईचारे की सीख देता है। आशा किरण में आकर इन बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए भावनात्मक पल रहा है। यहां बच्चो से मिलकर हमने उनसे संवाद किया और व्यवस्थाओ का जायजा लिया है। सरकार ही इन बच्चो की अभिभावक है। इसलिए हम...