पटना, अगस्त 31 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जगदेव पथ के आरा गार्डेन स्थित आवास जाकर पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की पत्नी अलका रजक के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अलका रजक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक शंतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, नीरज कुमार, विधायक अनिल कुमार, पटना की महापौर सीता साहू, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे। ...