जहानाबाद, नवम्बर 8 -- सड़कों एवं पुल पुलियों का सूबे में बिछाया गया जाल अब राजधानी पहुंचने में किसी भी दूरी से 6 घंटे से अधिक समय नहीं लगेगा हुलासगंज, निज संवाददाता। घोसी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रितुराज के हुलासगंज में आयोजित चुनावी सभा व जहानाबाद विधानसभा के सुरूंगापुर में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद की आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपने पिछले 10 वर्षों में विकास के हुए कार्यों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि विकास के कार्यों में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सभी के हितों की रक्षा की गई। कब्रिस्तानों की घेराबंदी वर्ष 2009 में शुरू कर दी गई इसके साथ ही हिंदुओं के मंदिरों की घेराबंदी की गई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर काम हुआ । स्कूल में नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई छात्र-छात्राओं के लिए सा...