रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- खटीमा , संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई में पौधरोपण किया। उन्होंने अपनी माता विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगा कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है। पौधरोपण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा, "हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा म...