मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी। मुख्यमंत्री ने की समीक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम आनंद शर्मा ने प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं,सात निश्चय-2 की योजनाओं तथा सात निश्चय-3 की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में पावर के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने जिले में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा से संबंधित जिन योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, उनका क्रियान्वयन तेजी से करें। सात निश्चय-2 के तहत जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत जो योजनाएं निर्धारित की गई हैं उस ...