नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, स्वयं भी किया भोजननई दिल्ली प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग और पीतमपुरा में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई बुजुर्ग महिलाओं की थाली में भोजन परोसा। उन्होंने खुद भी अटल कैंटीन से खाना खाया। उन्होंने कहा कि यहां आए लोगों से संवाद कर यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि सरकार की यह पहल सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इन अटल कैंटीनों में मात्र 5 रुपये की दर पर जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना को लेकर अनेक सामाजिक संगठनों ने रुचि व्यक्त की है। वह इस जनकल्याणकारी योजना से जुड़ना चाहते हैं। सरकार इन संगठनों का आभार व्यक्त क...