गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रामजानकी नगर निवासी संदीप कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख की सहायता राशि प्रदान की। संदीप के घर में आग लगने से भारी क्षति हुई थी। इस अवसर पर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...