बांका, अप्रैल 11 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में एक अप्रैल 2015 से लागू शराबबंदी कानून के बाद नीरा उत्पादन व उसकी बिक्री को रोजगार का आकार देने की कवायद शुरू की गई थी। इसके लिए जिले में नीरा बिक्री केंद्र खोले गये थे। लेकिन यहां नीरा उत्पादन व उसकी बिक्री रोजगार का जरिया नहीं बन सका। इसको लेकर एक बार फिर सरकार की ओर से नये सिरे से मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना से खास कर जीविका दीदियों को जोडा जायेगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं, इस योजना के तहत इच्छुक जीविका दीदी को जीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मद्य निषेध विभाग की ओर से आवेदकों को नीरा संग्रहण करने एवं उसकी बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किये जाएंगे। यह लाइसेंस ...