छपरा, अप्रैल 21 -- छपरा, एक संवाददाता। उपायुक्त मद्यनिषेध मुख्यालय सुरेन्द्र प्रसाद ने सारण में मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। इस क्रम में सारण के सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, डीपीएम जीविका, कृषि प्रबंधक स्नेहा शीतल व जीविका के अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया । साथ ही नीरा ब्रिकी केन्द्र छपरा ब्लॉक कार्यालय परिसर,नगरा का निरीक्षण करने के साथ नीरा उत्पादक समूह गणेश, सदर, छपरा व नगरा के नयन के साथ बैठक की ।उक्त योजना के माध्यम से नीरा टैपर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में 8 रूपए प्रति लीटर व पेड़ मालिक को 3 रूपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जानी है। इस जिला में नीरा टैपर्स की कुल 246 अनुज्ञप्ति जीविका के अनुशंसा पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा दी गई...