बिहारशरीफ, जून 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश सभी वर्गों के लिए कर रहे काम : जदयू जदयू कार्यकर्ताओं ने परोहा में की बूथ समिति की बैठक फोटो : जेडीयू परोहा : बिहारशरीफ प्रखंड के पालनी गांव में शनिवार को जदयू बूथ समिति की बैठक में शामिल लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के नेताओं ने शनिवार को बिहारशरीफ प्रखंड के पालनी व बेलदार टोला में बूथ समिति की बैठक की। राजगीर विधानसभा प्रभारी सतीश कुमार व पार्टी पर्यवेक्षक मो. शौकत अली ने सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों के बीच जानकारी साझा की। प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिताने हुए कहा कि मुख्यमंत्री सभी वर्गों के विकास के लगातार काम कर रहे हैं। मौके पर पिंटू कुमार, मुकेश चौहान, अमरलाल पासवान, रोहित कुमार, प्रीतम कुमार, रंजीत यादव, मनोज चौहान, राजा कुमार व अन्य मौजूद थ...