बेगुसराय, फरवरी 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। बिहार सौभाग्यशाली है कि यहां नीतीश कुमार जैसे अनुभवी नेता हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन ने गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित के प्रस्तावित कार्यक्रम में बेगूसराय के लोगों से शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे लोगों को निमंत्रण देने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लाभ के लिए कई कार्यक्रमों को चलाया है। किसानों की आय को दोगुनी कर दी है। बिहार में 17 इथेनॉल प्लांट लगाये जाने हैं। इसमें से 13 लग भी गये है...