बेगुसराय, जुलाई 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। ये बातें महानगर कार्यालय पावर हाउस चौक में पत्रकारों से बात करते हुए महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहीं। अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दिया गया है। प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक लगभग 50 हजार शिक्षक पदों की भर्ती के लिए शीघ्र ही टीआरई चार परीक्षा ली जाएगी। इसमें केवल बिहार की महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। बाहरी महिला आवेदकों को आम श्रेणी में आवेदन करना होगा। *एक जुलाई को मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना ...