बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैतृक गांव कल्याण बिगहा में भी एक बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी को 49 तो दूसरे बूथ पर 16 वोट पड़े। जबकि, जनसुराज पार्टी के उम्मीद्वार को भी नौ वोट मिलें। हालांकि, इन दोनों बूथों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी हरिनारायण सिंह को एक बूथ पर 444 तो दूसरे बूथों पर 389 वोटरों ने अपना बेशकिमती वोट देकर भरोसा जताया है। बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में नालंदा के लाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी योगदान रहा है। जिले के लोगों ने विकास कार्य को देखकर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट देकर सीएम का मान बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...