पटना, जनवरी 13 -- पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। महापौर ने निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के लिए भी आभार जताया। पटना के विकास के लिए नगरपालिका बॉन्ड जारी करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम क्षेत्र में चल रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। मौके पर महापौर के पुत्र और भाजपा नेता शिशिर कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...