बांका, अगस्त 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10 बजे दिन को उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां उपभोक्ताओं को एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर या टीवी आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दिखाते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। इधर इस सम्बंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रजौन के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के अंतर्गत रजौन प्रखंड के उपरामा हाट, सिंहनान दुर्गा स्थान, तेरहमाइल एवं बामदेव बाजार को निर्धारित किया गया है, जबकि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सकहारा अंतर्गत रजौन...