किशनगंज, अगस्त 13 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल "मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना" के अंतर्गत प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। योजना के विस्तार के तहत अब 125 यूनिट तक की मासिक विद्युत खपत का बिल पूर्णत: नि:शुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 में निर्गत बिजली बिल से प्राप्त होगा। राज्य सरकार का यह निर्णय आम उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री का संवाद एवं लाइव टेलीकास्ट इसी क्रम में, मुख्यमंत्री बिहार ने मंगलवार को 2025 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लाभार्थी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किये। इस संवाद का ...