मुंगेर, सितम्बर 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से रिमोट के माध्यम से मुंगेर जिलांतर्गत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की आधारभूत संरचनाओं से संबंधित जलाशय डिवीजन सह जागरूकता केंद्र एवं राजा तालाब परिसर की घेराबंदी (कुल प्राक्कलित राशि- 1097.17 लाख रुपये) का ऑनलाइन शिलान्यास किया। मौके पर उप-मुख्यमंत्री, रेणु देवी, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री, अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी तथा निदेशक अभिषेक रंजन भी पटना स्थित समारोह में उपस्थित थे। वहीं, मुंगेर से डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी, मत्स्य किसान एवं पशुपालक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। मौके पर डीएम ने उपस्थित किसानों एवं पशुपालकों से कहा कि, वे राज्य स...