दरभंगा, सितम्बर 15 -- मनीगाछी। प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को विजय पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के सभी गांवों एवं मुहल्लों में आम लोगों से संपर्क कर मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को दी सुविधाओं में शामिल पेंशन की बढ़ोतरी, गली-नाली योजना से मुख्य सड़कों से संपर्क, महिलाओं को जीविका के माध्यम से रोजगार से जोड़कर दी जा रही विशेष राशि, सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में की गई वृद्धि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर नीतीश सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्यों से अवगत कराने को कहा गया। जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने ...