बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग का हो रहा विकास फोटो 07हिलसा02-हिलसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो से लोगों को अवगत कराते जदयू जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद एवं समाजसेवी अमृता प्रीतम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री लगातार बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रहे है, जिसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए की पुन: सरकार बनेगी। ये बातें गयाजी जिला के जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के बाद कहीं। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार के प्रयास से ही एक करोड़ 67 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मिल पायी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 की गई है। सात निश्चय टू के तहत 50 लाख नौकरी तथा रोजगार देने ...