बेगुसराय, सितम्बर 24 -- साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता। बिहार बीते डेढ़ दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के साथ बिहार को आगे बढाया है। विशेषकर महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, नौकरी और रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया है। इसलिए महिलाओं का भी दायित्व है कि उनके साथ खडे हों और एक फिर राज्य उनके हाथों को मजबूत करें। ये बातें बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने बुधवार को प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत स्थित मैदान में आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि लोगों की उपस्थिति यह बताती है कि साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के लोगों का एनडीए पर विश्वास गहरा है और विधानसभा क्षेत्र में बदलाव को तैयार है। पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा क...