जहानाबाद, नवम्बर 16 -- एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर जहानाबाद जदयू जिला कमिटी ने जताई खुशी जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार में एनडीए गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू जिला कमिटी ने जमकर खुशियां बनाई। नेताओं ने इस जीत को बिहार में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत बताते हुए कहा कि यह जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व, उनकी जनहितकारी नीतियों और एनडीए सरकार की जनता केंद्रित सोच का परिणाम है। जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी, मिठाइयाँ बांटीं और इस भरोसे के लिए जहानाबाद समेत समूचे बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि आने वाले वर्षों में विकास की गति और तेज होगी तथा प्रत्येक वर्ग को न्याय के साथ विकास मिलेगा। जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और निरंजन केशव प्रिंस ने क...