सहरसा, अगस्त 9 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित सामाजिक पुनर्वास कोष योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय वेशम में जिलास्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य घरेलू हिंसा एवं मानव तस्करी से पीड़ित महिलाओं को 10 हजार से 15 हजार तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास में मदद करना है। बैठक में योजना की प्रगति, पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया, लाभार्थियों की पहचान तथा सहायता वितरण की पारदर्शिता पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों का चयन निष्पक्ष एवं मानवीय आधार पर किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ वास्तव में जरूरतमंद महिलाओं तक पहुचे। उन्होंने पीड़ित महिल...