फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदाबाद। भाजपा जिला फरीदाबाद की कोर कमेटी की बैठक जिला कार्यालय अटल कमल में गुरुवार को हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 23 फरवरी को फरीदाबाद प्रवास और तिगांव व फरीदाबाद विधानसभा में होने वाले रोड शो की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रवासी नेताओं के कार्यक्रमों और नगर निगम चुनाव से जुड़े संगठनात्मक मुद्दों पर भी विचार किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, विधायक सतीश फागना और अन्य नेता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति बनाई गई है। भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम तय किए गए है...