लखनऊ, मई 2 -- नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए कई निर्देश लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पता करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। ये टीमें विभिन्न जिलों में चल रही और पूरी हो चुकी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगी। यह निर्णय नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। इस बैठक में तय हुआ कि डीएम पूरी हो चुकी और चल रही परियोजनाओं का समय समय पर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत चल रही परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, उनके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और समाधान पर लम्बी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं को तय समय पर पूरा ...