बुलंदशहर, अगस्त 19 -- मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये से नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे। शासन के निर्देश पर नगर पालिका के अधिकारियों ने 20 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजे हैं। अब नगर के विकास के लिए 20 करोड़ की धनराशि का इंतजार है। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत शहर का विकास होना है। शासन की ओर से नगर के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मांगे गए थे। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही राजेबाबू पार्क के सौंदर्यीकरण, काला आम चौराहे पर स्थित सभी छह रास्तों का सौंदर्यीकरण, शहर में डिजिटल एडवरटाइजमेंट के लिए एलईडी यूनिपोल, विभिन्न क्षेत्रों में सीसी व इंटर लॉकिंग रोड, शहर के 20 पार्कों में ओपन जिम, मलका पार्क स्थित चिल्ड...