रुद्रपुर, अगस्त 9 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर शनिवार सुबह सात बजे ही मिलने वालों की लंबी लाइन लग गई। ऊधमसिंह नगर के अलावा चम्पावत जनपद से भी मिलने के लिए लोग नगरा तराई उनके घर पहुंचे। सीएम अपने आवास पर ही लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को लोगों की समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शनिवार को उनके आवास व कैंप कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व जनता ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने आवास व लोहियाहेड कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्या का निस्तारण समय से करें। लोगों से मिलने के बाद सीएम अपने चाचा चंद्र सिंह धामी के पीपलपानी संस्कार में शामिल हुए। पीपलपानी के बाद मुख्यमंत्री ने हेलीपैड लोहियाहेड से ...