काशीपुर, जुलाई 4 -- जसपुर। भाजपा नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने मुख्यमंत्री से देहरादून में मुलाकात कर उनके 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी। साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण की मांग की । शुक्रवार को डॉ. यूनुस चौधरी ने बताया कि उन्होंने साथियों संग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मांगों का एक पत्र उन्हें सौंपा। मुख्यमंत्री ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने का भरोसा जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...