रुद्रपुर, जुलाई 29 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में 26.23 करोड़ की लागत से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के परिसर में पौधरोपण भी किया। मंगलवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह क्षण हम सभी के लिए अत्यंत गर्...