देहरादून, अगस्त 17 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में 220 चिकित्साधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कवि गुमानी पंत की पंक्तियां 'प्रथम देह को जतन कर लो, फिर साधना होगी सुनाते हुए कहा कि वह ज्ञान और कौशल से लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए जुट जाएं। उन्होंने नव नियुक्त डॉक्टरों से कहा कि वह मुधर व्यवहार, सेवाभाव और समर्पण से लोगों की चिकित्सा सेवा करें। मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आप मात्र चिकित्सक नहीं बल्कि देवभूमि के आरोग्य प्रहरी भी हैं। डॉक्टरों को सस्ती, जनसुलभ और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण और सेवाभाव से कार्य करना होगा। धामी ने कहा कि 11 लाख से अधिक मरीजों को कैशलैस इलाज सुविधा प्राप्त हो चुकी है। आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से हेली ...