रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार शाम खटीमा पहुंचे। हेलीपैड और कैंप कार्यालय लोहियाहेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड और कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, नानकमत्ता से प्रेम सिंह टूरना, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, गुंजन सुखीजा, सतीश गोयल, जीवन धामी, किशन किन्ना, भुवन भट्ट, अमरजीत सिंह, रविंद्र राणा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास ...