हरिद्वार, सितम्बर 23 -- बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम खेड़ली में लोगों ने भाजपा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कर्मठता और बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी परेशान है कि उन्हें बिना मुद्दों के भी साजिश रचकर बदनाम करने पर तुले हुए हैं, लेकिन जनता इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दर्जाधारी मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह जनता जनार्दन का आशीर्वाद है कि जो उन्हें इतना सम्मान मिल रहा है। कहा यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...