नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में तकरीबन 163 करोड़ रुपये की नई निर्माण और पुनर्निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में लालूरी घियाकोटी- क्यार्दा की चली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए लगभग 4.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही रणकौची मंदिर, चम्पावत में भी करीब 4.57 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। देहरादून की पुलिस लाइन रेसकोर्स में पेयजल योजना यानी नई पाइप लाइन, टैंक सहित 5 करोड़, वहां टाइप-2 के 120 पुलिस आवासों के लिए 51 करोड़ और लोक सेवा आयोग परिसर में बहुमंजिला इमारत (प्रत्येक टाइप-3 व टाइप-4 के लिए 20 आवास) के लिए 19 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा, आईआरबी द्वितीय वाहिनी, देहरादून परिसर में टाइप-2 के 120 आवासों ...