रुद्रपुर, जुलाई 4 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर खटीमा पहुंचने पर जनता और जनप्रतिनिधियों ने ढोल-नगाड़ों, छोलिया नृत्य और आतिशबाजी के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया। कैंप कार्यालय पहुंचे सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में काम करने की अपील की। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय कार्यक्रमानुसार लोहिया हेड हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। यहां से सीएम धामी का काफिला सीधा कैंप कार्यालय पहुंचा और यहां सीएम पहले से मौजूद आम जनता से और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्हें लोगों ने सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधा...