रिषिकेष, मई 1 -- चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ ऋषिकेश से शनिवार को होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन में शामिल देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को पहाड़ के पारंपरिक गढ़ भोज के रूप में भड्डू की दाल और भात परोसा जाएगा। गुरुवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई। समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि पहली बार यात्रा के शुभारंभ में गढ़ भोज परोसने का फैसला लिया गया है। कहा कि दुनियाभर से तीर्थदर्शन के लिए यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। इनमें से अधिकांश रजिस्ट्रेशन को ऋषिकेश में आते हैं और यहीं से यात्रा प्रारंभ करते हैं। शनिवार को यात्रा के शुभारंभ का कार्यक्रम में समिति ने तय किया है। इसका आयोजन चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र परिस...