बागेश्वर, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री धामी आज और कल बागेश्वर प्रवास पर रहेंगे बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन तक बागेश्वर जिले में रहेंगे। पौने बारह बजे मेलाड़ंगरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। प्रशसन ने उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली। बागेश्वर, कपकोट के विधायक के अलावा दर्जा मंत्री भूपेश उपाध्याय, शिव सिंह बिष्ट समेत अन्य भाजपा नेता हेलीपैड पहुंच गए हैं। सीएम सबसे पहले गरुड़ में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद कार से बागेश्वर आएंगे। यहां पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...