देहरादून, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के मौके पर 8 नवंबर को राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में तीन अलग-अलग स्थानों पर भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। पुलिस लाईन रेसकोर्स में तहसील सदर एवं मसूरी के अन्तर्गत आने वाले राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं तहसील ऋषिकेश व डोईवाला के अंतर्गत आने वाले राज्य आंदोलनकारियों को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में और परगना विकासनगर व चकराता के अंतर्गत आने वाले आंदोलनकारियों को तहसील विकासनगर में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा। मुख्...