जहानाबाद, जुलाई 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा का जहानाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड ने हार्दिक स्वागत किया है। इस निर्णय को राज्य के करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला कदम बताते हुए जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह घोषणा मुख्यमंत्री की गरीबों, किसानों, मजदूरों और मध्यमवर्गीय परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। इस योजना पर जेडीयू पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, निरंजन केशव प्रिंस, प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, नरेन्द्र किशोर सिंह, चंद्रभानु कुशवाहा, मनोज पटेल, रजनीश कुमार बिक्कू, चंदन शर्मा, राजू निषाद, विनय विद्यार्थी, प्रेम कुमार पप्पू...