भभुआ, मार्च 3 -- योजनाएं धरातल पर उतरने से कैमूरव के विकास को मिलेगी गति, शिक्षा, चिकित्सा व सिंचाई होगी आसान कैमूर में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने अरबों रुपए की लागत से महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की थी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 फरवरी को घोषित सभी 12 योजनाओं को सरकार ने कैबिनेट में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृत योजनाओं पर संबंधित विभागों द्वारा जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने से कैमूरवासियों को शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, आवागमन जैसे महत्वपूर्ण कार्य आसान होंगे। इस बात की जानकारी डीएम सावन कुमार ने सोमवार को कलक्ट्रेट में स्थित मुण्डेश्वरी सभागार भवन में प्रेसवार्ता के दौरान दी। डीएम ने बताया कि 4 अरब...