मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अगस्त 25 से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उक्त बातें रविवार को जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब 125 यूनिट तक बिजली उपयोग पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। यही नहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के 56 लाख गरीब परिवारों के घर की छत पर सरकार द्वारा नि:शुल्क सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया है। ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ाबा मिल सके। बिजली मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला सकता है। प्रेस वार्ता में प्रखंड अध्यक्ष मुनिलाल मंडल, सुजीत...