फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार 25 सितंबर को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से मोबाइल एप का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। फरीदाबाद में जिला और मंडल स्तर पर विशेष कार्यक्रम होंगे। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। बुधवार को जारी बयान में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम महाबीर कम्युनिटी सेंटर में होगा, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और स्थानीय विधायक धनेश अदलखा व सतीश फागना शामिल होंगे। मंडल स्तरीय कार्यक्रम बल्लभगढ़ एमसीएफ ऑडिटोरियम में होगा, जहां विधायक मूलचंद शर्मा और टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। एडीसी ने कहा कि एप शुभारंभ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग सभी केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जां...