चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र चतरा में पिछले चार माह से बंद है। जिससे रिक्शा, ठेला, खोमचा व मजदूर तबके के लोगों के समक्ष परेशानी आन पड़ी है। इन केंद्रों पर अधिकतर ऐसे ही लोगों को भोजन करते दिखा जाता था। अचानक बंद होने से इनलोगों को महंगे दामों पर होटलों में खाना खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सस्ते दर पर दोपहर में भोजन के लिए गरीब व जरूरतमंद अब परेशान हो रहे हैं। भरपेट खाना नहीं मिलने की वजह से मजदूरों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। जिला में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत कुल 14 केंद्र हैं। इन केंद्रों को टेंडर में विलंब होने के कारण सेवा अप्रैल माह से बंद कर दी गई है। केंद्र पर ताला लटका हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...