नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। माह अगस्त में प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में ए श्रेणी की रैंकिंग प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देश में विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों द्वारा की गई कार्यवाहियों से संबंधित 52 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इनमें 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आईजीआरएस/जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आंकलन, गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 संबंधित वाद, महिला के प्रति अपराध के खिलाफ कार्यवाही, अनुसूचित जाति और जनजाति के कुल अपराध, पुरस्कार घोषित के विरुद्ध की गई ...