बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सम्पन्न हुई। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। दिगम्बर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से गन्ना क्रय केंद्रों पर लगने वाले भाड़े को समाप्त करने, धान खरीद में तेजी लाने, मोरना शुगर मिल तथा नजीबाबाद शुगर मिल के विस्तारीकरण, गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकाले जाने सहित किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं समाधान के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के ...