प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. हेमंत सिंह पर वित्तीय अनियमितता का लगाया गया आरोप तूल पकड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की है। इस मामले की जांच के लिए डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। शिकायतकर्ता के अनुसार डॉ. हेमंत सिंह 2017 से 2024 तक चाका सीएचसी में बतौर अधीक्षक कार्यरत रहते हुए मकान का किराया भत्ता भी लिया था। साथ ही जननी सुरक्षा योजना और ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के फंड में भी अनियमितता के आरोप हैं। डॉ. हेमंत सिंह वर्तमान में संचारी रोग और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हैं। जांच समिति में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार और सीएमओ डॉ. अरुण कुमार तिवारी शामिल ...