अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन स्तर से सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग रविवार को जारी की गई। विकास कार्यों की रैकिंग में अलीगढ़ को 26वां स्थान मिला है। जो कि जून माह की तुलना में जुलाई में मिली रैकिंग 32 पाएदान ऊपर है। बीते महीने जिला में 58वें स्थान पर रहा था। वहीं अलीगढ़ मंडल में हाथरस आठवें, कासगंज 44वें व एटा 47वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जुलाई 2025 की रैंकिंग में बरेली टॉप पर है। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर सबसे निचले पायदान पर है। इस शहर की रैंकिंग 75वीं हैं। यह रैंकिंग प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जनकल्याण योजनाओं, विकास कार्यों और राजस्व संग्रह के आधार पर तैयार की गई है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर यह रैंकिंग जारी...