संभल, मई 15 -- डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसमें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत खराब प्रदर्शन को लेकर पीडी डीआरडीए को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जल जीवन मिशन में खराब प्रदर्शन को लेकर एक्सईएन व एई जल निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए गए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने 15 वें वित्त व 5 वें वित्त के तहत व्यय में लापरवाही व खराब प्रदर्शन पर डीपीआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, कृत्रिम गर्भाधान में खराब रैंक पर सीवीओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा। डीएम ने कहा कि श्रम विभाग के तहत कन्या विवाह योजना का प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ से संतृप्...