गढ़वा, जुलाई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को समाहरणालय परिसर में डीसी दिनेश कुमार यादव ने कांडी के लैंपस-पैक्स से जुड़े लाभुकों को ट्रैक्टर व यंत्र प्रदान किया। साथ ही रंका प्रखंड के मो. रहमुद्दीन अंसारी को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट व पाइप मुहैया कराया। डीसी ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में महिला स्वयं सहायता समूह, महिला सखी मंडल, कृषक समूह, लैंपस पैक्स व एफपीओ को कृषि यंत्रों का वितरण किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 34.0 से 40.0 मैक्स पीटीओ एचपी पीएस श्रेणी के बड़े ट्रैक्टर और दो कृषि यंत्रों की खरीद पर दस लाख का कुल पैकेज निर्धारित किया गया है। बड़े ट्रैक्टर के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत और कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। कुल अधिकत...